Friday, April 15, 2011


पश्चिम बंगाल बिधानसभा -२०११

(चुनावी भविष्य )
ज्योतिषाचार्य मधुसुदन मिश्र -" पंडित ज्योतिर्माली "
कोलकाता


भारतवर्ष की रानी विक्टोरिया श्रीमती सोनिया गाँधी अपने इशारे से प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार का सञ्चालन करती रहेंगी ..कांग्रेस पार्टी की स्थिति सोचनीय रहेगी..इस वर्ष का राजा चन्द्रमा मंत्री वृहस्पति होने से देश का प्रसाशन कठपुतली की तरह कायम रहेगा...देश में अराजकता, महंगाई , भ्रष्टाचार तथा अन्य योजनाओ के नाम पर विभिन्न घोटालो का पर्दाफाश प्रेस मीडिया या तहलका द्वारा जासूसी करने के बाद सरकार के कान पर जू नहीं रेंगेगी.. फिर भी सोनिया गाँधी अपने मजबूत इरादे तथा साह्स के बल पर विपक्षी दलों से लोहा लेती रहेंगी... देश की महंगाई में पहले बड़े बड़े उद्योगपतियों का हाथ होता था परन्तु अब तो सरकार और उनकी प्रशाशनिक फ़ौज भी शामिल होगी..कानून अमीरों और दबंग लोगो के लिए नहीं रह जायेगा..देश में महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला ज्यो का त्यों रहेगा... पंडित जवाहर लाल नेहरु, लालबहादुर शास्त्री , इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के आदर्श और सरकारी योजनाओ का स्वाद गरीब लोगो के लिए इस वर्ष भी अछूता रहेगा...भारत की जनता महंगाई के कारण आलू, प्याज, तेल के लिए परेशान होती रहेगी जिसका प्रभाव देश के उच्चाधिकारियों पर नही पड़ेगा... आदतन शोर मचाती जनता पुनः नई आशा की किरण की खोज में चुनावी सेंटर तक वोट देने जाएगी..परिणाम वही खिचड़ी सरकार को जन्म देगी...मायावती की पूछ उत्तर प्रदेश में कायम रहेगी...प्रेस ,मीडिया या विपक्ष के लोग लाख चाहे पर वो मुह उठाये शान से चलेगी....नौकर शाही लोगो से तलवे या जूते साफ़ कराती रहेगी...आगे भी अरबो रुपयों की नगदी माला जनसभाओ में सरे आम पहनेगी,...कोई कुछ नहीं कर सकेगा...श्री लाल कृष्ण अडवाणी का रथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा परन्तु श्री राम धाम बनवाने का सपना अधुरा रहेगा...२०११-१२ तक भाजपा तथा श्री अडवाणी दल के ग्रह सशक्त नहीं रहेंगे.. नवम्बर 2o11 से संकट का बदल छाए रहेगा.. इन दिनों मुलायम सिंह की फजीहत की नौबत रहेगी...उनके दल को मुह की खानी पड़ेगी...महाराष्ट्र के स्वयं सिद्ध सम्राट बाला साहेब ठाकरे घरेलु, सामाजिक तथा प्रादेशिक चिन्ताओ में डूबे रहेंगे...स्वास्थ्य कमजोर रहेगा...दक्षिण भारत की पूर्व मुख्यमंत्री अम्मा जे. जयललिता के ऊपर शनि के शादेशाती का प्रभाव वर्ष पर्यंत इनके राजनैतिक जीवन पर बुरा प्रभाव डालेगा ....सेंट्रल तक पहुँच नामुमकिन रहेगा...केंद्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के वर्त्तमान मुख्य मंत्री श्री बुद्ध देब भट्टाचार्य के विधान सभा चुनाव में कांटे की टक्कर होगी... जिसमे बंगाल की जनता संसय में रहेगी...यदि हम ग्रह नक्षत्र की बात करे तो इसमें दोनों ही नेताओ के ग्रह नक्षत्र और राशि सशक्त और सामान है ...बाम दल का समय २००८ से २०१२ तक गर्दिश में रहेगा...विधान सभा चुनाव में बाम दल को पूर्ण बहुमत का अभाव रहेगा..वहीँ बुद्ध देब विजई होंगे ... ऐसे में बाम दल और तृणमूल की पार्टी में बाम दल का पक्ष कमजोर बनता है...मिश्र (इजिप्ट) की जनता की भांति बंगाल की जनता भी ३० वर्ष के उपरांत सत्ता परिवर्तन होते हुए देखेगी...यद्यपि बुद्ध देब बाबू और ममता बनर्जी दोनों को ही जनता पर पूरा भरोसा रहेगा..यह भी ठीक है की बुद्ध देब बाबू ममता बनर्जी को चैन की बंसी बजाने नहीं देंगे.....ममता बनर्जी को आशातीत सफलता के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ना उचित रहेगा...कांग्रेस के अतिरिक्त अन्य दल का सहयोग भविष्य में परेशानी का सबब बनेगा.. अन्तोगत्वा ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचेंगी...और उनके सर पर प्. बंगाल का काटो भरा ताज शोभायमान होगा...किन्तु काफी मशक्कत के बाद भी मुख्यमत्री की कुर्सी पर दीर्घकाल तक बने रहना संसय में रहेगा...
इस वर्ष भारत , पाकिस्तान , बंगलादेश, नेपाल तथा चीन जैसे पडोसी राज्यों में भी महंगाई, जमाखोरी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, घोटालो का बोलबाला विश्व में बढेगा...भारत की सरकार लचर नज़र आएगी...
राहुल गाँधी और प्रियंका बढेरा की राजनिति प्रश्न वाचक चिन्ह बनी रहेगी ..कांग्रेस के लिए जादुई छड़ी नहीं घूम पाएंगे ...साथ ही कांग्रेस की अवनति होते हुए भी देखेंगे....अमर सिंह की स्थिति साँप छुछुंदर की भांति बनी रहेगी... वर्ष पर्यंत किनारा नहीं मिलेगा....


website- ptjyotirmalee.com
email- ptjyotirmalee@gmail.com
contact no- 09339722303/ 08961820788
पश्चिम बंगाल बिधानसभा-२०११

(चुनावी भविष्य )

ज्योतिषाचार्य मधुसुदन मिश्र -" पंडित ज्योतिर्माली "
कोलकाता


भारतवर्ष की रानी विक्टोरिया श्रीमती सोनिया गाँधी अपने इशारे से प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार का सञ्चालन करती रहेंगी ..कांग्रेस पार्टी की स्थिति सोचनीय रहेगी..इस वर्ष का राजा चन्द्रमा मंत्री वृहस्पति होने से देश का प्रसाशन कठपुतली की तरह कायम रहेगा...देश में अराजकता, महंगाई , भ्रष्टाचार तथा अन्य योजनाओ के नाम पर विभिन्न घोटालो का पर्दाफाश प्रेस मीडिया या तहलका द्वारा जासूसी करने के बाद सरकार के कान पर जू नहीं रेंगेगी.. फिर भी सोनिया गाँधी अपने मजबूत इरादे तथा साह्स के बल पर विपक्षी दलों से लोहा लेती रहेंगी... देश की महंगाई में पहले बड़े बड़े उद्योगपतियों का हाथ होता था परन्तु अब तो सरकार और उनकी प्रशाशनिक फ़ौज भी शामिल होगी..कानून अमीरों और दबंग लोगो के लिए नहीं रह जायेगा..देश में महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला ज्यो का त्यों रहेगा... पंडित जवाहर लाल नेहरु, लालबहादुर शास्त्री , इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के आदर्श और सरकारी योजनाओ का स्वाद गरीब लोगो के लिए इस वर्ष भी अछूता रहेगा...भारत की जनता महंगाई के कारण आलू, प्याज, तेल के लिए परेशान होती रहेगी जिसका प्रभाव देश के उच्चाधिकारियों पर नही पड़ेगा... आदतन शोर मचाती जनता पुनः नई आशा की किरण की खोज में चुनावी सेंटर तक वोट देने जाएगी..परिणाम वही खिचड़ी सरकार को जन्म देगी...मायावती की पूछ उत्तर प्रदेश में कायम रहेगी...प्रेस ,मीडिया या विपक्ष के लोग लाख चाहे पर वो मुह उठाये शान से चलेगी....नौकर शाही लोगो से तलवे या जूते साफ़ कराती रहेगी...आगे भी अरबो रुपयों की नगदी माला जनसभाओ में सरे आम पहनेगी,...कोई कुछ नहीं कर सकेगा...श्री लाल कृष्ण अडवाणी का रथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा परन्तु श्री राम धाम बनवाने का सपना अधुरा रहेगा...२०११-१२ तक भाजपा तथा श्री अडवाणी दल के ग्रह सशक्त नहीं रहेंगे.. नवम्बर 2o11 से संकट का बदल छाए रहेगा.. इन दिनों मुलायम सिंह की फजीहत की नौबत रहेगी...उनके दल को मुह की खानी पड़ेगी...महाराष्ट्र के स्वयं सिद्ध सम्राट बाला साहेब ठाकरे घरेलु, सामाजिक तथा प्रादेशिक चिन्ताओ में डूबे रहेंगे...स्वास्थ्य कमजोर रहेगा...दक्षिण भारत की पूर्व मुख्यमंत्री अम्मा जे. जयललिता के ऊपर शनि के शादेशाती का प्रभाव वर्ष पर्यंत इनके राजनैतिक जीवन पर बुरा प्रभाव डालेगा ....सेंट्रल तक पहुँच नामुमकिन रहेगा...केंद्रीय रेल मंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के वर्त्तमान मुख्य मंत्री श्री बुद्ध देब भट्टाचार्य के विधान सभा चुनाव में कांटे की टक्कर होगी... जिसमे बंगाल की जनता संसय में रहेगी...यदि हम ग्रह नक्षत्र की बात करे तो इसमें दोनों ही नेताओ के ग्रह नक्षत्र और राशि सशक्त और सामान है ...बाम दल का समय २००८ से २०१२ तक गर्दिश में रहेगा...विधान सभा चुनाव में बाम दल को पूर्ण बहुमत का अभाव रहेगा..वहीँ बुद्ध देब विजई होंगे ... ऐसे में बाम दल और तृणमूल की पार्टी में बाम दल का पक्ष कमजोर बनता है...मिश्र (इजिप्ट) की जनता की भांति बंगाल की जनता भी ३० वर्ष के उपरांत सत्ता परिवर्तन होते हुए देखेगी...यद्यपि बुद्ध देब बाबू और ममता बनर्जी दोनों को ही जनता पर पूरा भरोसा रहेगा..यह भी ठीक है की बुद्ध देब बाबू ममता बनर्जी को चैन की बंसी बजाने नहीं देंगे.....ममता बनर्जी को आशातीत सफलता के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ना उचित रहेगा...कांग्रेस के अतिरिक्त अन्य दल का सहयोग भविष्य में परेशानी का सबब बनेगा.. अन्तोगत्वा ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचेंगी...और उनके सर पर प्. बंगाल का काटो भरा ताज शोभायमान होगा...किन्तु काफी मशक्कत के बाद भी मुख्यमत्री की कुर्सी पर दीर्घकाल तक बने रहना संसय में रहेगा...
इस वर्ष भारत , पाकिस्तान , बंगलादेश, नेपाल तथा चीन जैसे पडोसी राज्यों में भी महंगाई, जमाखोरी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार, घोटालो का बोलबाला विश्व में बढेगा...भारत की सरकार लचर नज़र आएगी...
राहुल गाँधी और प्रियंका बढेरा की राजनिति प्रश्न वाचक चिन्ह बनी रहेगी ..कांग्रेस के लिए जादुई छड़ी नहीं घूम पाएंगे ...साथ ही कांग्रेस की अवनति होते हुए भी देखेंगे....अमर सिंह की स्थिति साँप छुछुंदर की भांति बनी रहेगी... वर्ष पर्यंत किनारा नहीं मिलेगा....


website- ptjyotirmalee.com
email- ptjyotirmalee@gmail.com
contact no- 09339722303/ ०८९६१८२०७८८
ब्लॉग: भाविश्यमानन.com

Wednesday, April 13, 2011

आपका राशि फल २०११

मेष----२०११ का वर्ष सुभ दायक होगा... भौतिक सुख, काम काज में वृद्धि तथा धन लाभ का शकुन मिलेगा.. यात्राएं खूब होंगी..परिवर्तन, तबादला भी देहने को मिलेगा....शत्रु दबेंगे.. छात्रो के लिए अनुकूल समय रहेगा.. माता को कष्ट .. चैत्र और कार्तिक में कष्ट मिलेगा..

वृष-----वर्ष सामान्य बीतेगा.. मित्रो तथा धर्म भाइयो से धोखा उठाना पड़ेगा...माता की परेशानी बढ़ेगी.. काम काज में नुक्सान मिलेगा...स्थान परिवर्तन से लाभ होगा...आर्थिक हानि, कलंक से दुःख पहुंचेगा...चैत्र, श्रावण मास ख़राब रहेगा..

मिथुन----आर्थिक सहयोग से मन उत्साहित रहेगा..कुटुंब में उलझाने रहेंगी...विवाद बढ सकता है...निर्माण से लाभ मिलेगा..पत्नी को शारीरिक कष्ट रहेगा.. रुके कार्य पूर्ण होंगे.. स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा..शनि की ढैया रहेगी..वैशाख माघ मास अशुभ रहेगा..

कर्क----वर्ष सामान्य रहेगा.. संतान की उन्नति होगी..मांगलिक कार्य होंगे...निर्माण में बाधा आएगी...बाहर जाना पड़ेगा..भाई बहन को कष्ट.. व्यापर , कृषि से लाभ..शत्रु दबेंगे...ज्येष्ठ , आश्विन मास नेष्ट रहेंगे..

सिंह-----आर्थिक काम काज की परेशानी बढ़ेगी...दुर्घटना होगी..परिवार में विवाद उठेगा..नौकरी या व्यापार में कम लाभ होगा.. मन अशांत रहेगा.. कर्ज से बचे..आषाढ़ , आश्विन तथा पौष मास अशुभ रहेंगे..

कन्या-----वर्ष पर्यंत आर्थिक संकट रहेगा... पत्नी की बीमारी से दुखी होंगे... भाई तथा मित्र से अशांत रहेंगे..परिवार में अनहोनी घटना घटेगी...शनि की शादेशाती से परेशानी.. चैत्र, श्रावण मास नेस्ट...

तुला----अकारण भाग दौड़, पारिवारिक कलह, शत्रुओ से परेशां होंगे... भियो से मतभेद बढेगा...संतान मनमानी करेंगे...पत्नी और मित्र से कष्ट, व्यापर में विरोध बढेगा....वैशाख, भाद्रपद और आश्विन मास में सावधान रहे...

वृश्चिक-----परिवार में मांगलिक कार्य संभव...माता पिता धार्मिक कार्य करेंगे.. नौकरी या व्यापर में संतोष नही होगा .. व्यय भार बढेगा.. कार्तिक में चोट चपेट, हानि परेशानी मिलेगी...जयेष्ट मास नेस्ट...

धनु-----काम काज - व्यापार में अचानक प्रगति... उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे...पद भर से दायित्व बढेगा, वाहन सुख मिलेगा... माता पिता की चिंता रहेगी...पिता द्वारा धार्मिक या मांगलिक कार्य होगा... मित्र सामान्य होंगे...अचानक धन लाभ... आषाढ़ और फाल्गुन में परेशानी....

मकर-----मांगलिक कार्य में धन व्यय होगा... निर्माण कार्य विलम्ब से संपन्न होगा...माता की धार्मिक यात्राएँ होगी...राजनैतिक क्षेत्र से लाभ... जीवनसाथी की प्राप्ति...पति पत्नी में मनमुटाव ..संतान की मनमानी से चिंता...शिक्षा में सुअवसर की प्राप्ति....शत्रु भयभीत होंगे...चैत्र और मार्गशीर्ष नेष्ट

कुम्भ----प्रारंभिक वर्ष कष्टमय ...आर्थिक संकट की स्थिति बनेगी...पारिवारिक मनमुटाव...संतान को कष्ट ...अचानक धन लाभ.. नशे से बचे...वैशाख, भाद्र, मार्गशीर्ष तथा पौषमास उथल पुथल से भरपूर रहेगा...

मीन------कठिन श्रम से धन लाभ....वाहन से कष्ट...ऑपरेशन से भयभीत ....परिवार को कष्ट...आर्थिक संकट...निर्माण कार्य में बाधा..वर्ष के मध्य में कुछ सुख ...जेष्ठ , भाद्र तथा आश्विन मास में सावधान...